'भूल गया हूं कि मैं एक क्रिकेटर था...' 2007 WC को लेकर क्यों द्रविड़ ऐसा बोले

Rahul Dravid on 2007 World Cup Heartbreak : राहुल द्रविड़ का बतौर कोच ये पहला विश्व कप है. वो खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर 2007 के विश्व कप में नाकामी झेल चुके हैं. तब भारत श्रीलंका-बांग्लादेश से हारकर शुरुआत में ही बाहर हो गया था. द्रविड़ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले जब 2007 की नाकामी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अब उस दौर को भूल चुके हैं और खुद को क्रिकेट खिलाड़ी नहीं मानते.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/lqTG3UX

Comments