स्टोर रूम में बिताए 6 साल, पिता की मौत पर थी कंगाल, इस आदमी ने की फराह की मदद

फराह खान और उनके भाई साजिद खान की आज बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर में गिनती होती है. दोनों ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं और लोगों को डांसिंग स्टेप्स दिए हैं. आज दोनों भाई-बहन बहुत ही लग्जीरियर लाइफ जीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता था. उनके पिता जानेमाने एक्टर और फिल्ममेकर थे. लेकिन एक फिल्म के फ्लॉप होते ही उनकी जिंदगी में भारी बदलाव आया और वह तंगहाली हो गए और फराह और साजिद को कंगाली में पाला.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/cVbaDdO

Comments