इन 10 सेलेब्स की ऑडिशन देने में हालत हो गई थी पतली, हिट फिल्मों से हुए बाहर

बॉलीवुड में भाग्य के सितारों का बड़ा खेल होता है और उससे भी बड़ा खेल होता है, ऑडिशन का. अगर इसमें पास हैं तो हाथ में एक बड़ी फिल्म लग सकती है. अगर फेल हैं तो बड़ी फिल्म हाथ से गंवा सकते हैं. यह ऑडिशन छोटे से लेकर बड़े स्टार्स तक सबको देना पड़ता है. हालांकि इसके अपवाद भी हो सकते हैं. जैसा कि कहा है जाता है स्टारकिड्स को भी ऑडिशन नहीं देने पड़ते. लेकिन हमारी लिस्ट में एक ऐसा एक्टर भी है, जिसने स्टारकिड होते हुए भी ऑडिशन दिया और उसमें फेल भी हुआ.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/sXv1mTu

Comments