3 फिल्में की लेकिन नहीं मिली शोहरत, फिर 1 किरदार ने बना दिया दिलों की क्वीन

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने एनिमल फिल्म में महफिल लूट ली है. तृप्ति के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है. साथ ही इस फिल्म ने तृप्ति की स्टार्डम में चार चांद भी लगाए हैं. तृप्ति रातों-रात सोशल मीडिया पर भी क्वीन बन गई हैं. एनिमल फिल्म के बाद से तृप्ति के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 320 प्रतिशत बढ़ गए हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/1Et0kcl

Comments