मलाइका से तलाक के 6 साल बाद, अरबाज ने की दूसरी शादी, रवीना संग झूमते दिखे कपल

Arbaaz Khan Wedding First Video: अरबाज खान क्रिसमस ईव पर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे. सलमान खान सहित परिवार के सभी सदस्य और दोस्त एक्टर की बहन अर्पिता खान के घर वेडिंग पार्टी में शामिल हुए. अरबाज खान और उनकी पत्नी शौरा खान की शादी के बीच रवीना टंडन के साथ उनका मस्ती भरा डांस वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/IJTEH8X

Comments