65 फिल्मों में किया काम, 1 हिट से रातों- रात बना स्टार, फिर हुआ दिवालिया..

Famous South actor who went bankrupt: ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी को सफलता मिले तो उसे विनम्र हो जाना चाहिए क्योंकि वक्त का फेरबदल हमेशा चलता रहता है. कोई जमीं से आसमान तक पहुंच जाता है तो कोई अर्श से फर्श पर आ गिरता है और ऐसे फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब देखने को मिलता है. शोबिज की चमचमाती दुनिया में हर कोई स्टार बनने का सपना लेकर आता है और जो भाग्यशाली होते हैं वे अपने सपने को साकार करने में सफल होते हैं. बहुत से लोग अपने स्टारडम को शान से संभाल लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपनी सफलता से अभिभूत (overwhelmed) हो जाते हैं और अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं. यहां हम एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में आपको बता रहे हैं जिसे उसके घमंड ने बर्बाद कर दिया था और वो कई दफा दवालिया भी साबित हुआ था.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/ud183We

Comments