बैडलक है इस हीरो का चार्म? एक्टर बना तो डूब गईं 8 फिल्में, फिर प्रोड्यूसर बन..

jackky bhagnani Floating Acting career: बॉलीवुड में दिग्गज प्रोड्यूसर्स की बात की जाएगी तो 'वासु भगनानी' (Vashu Bhagnani) का नाम सबसे पहले आएगा. वासु भगनानी ने 90 के दशक में बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू किया और 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998), 'बीवी नंबर-1' (1999), और 'बड़े मियां छोटे मियां' (1998) जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं. वासु भगनानी एक सफल प्रोड्यूसर बने और उनके बेटे जैकी भगनानी (jackky bhagnani) को एक्टिंग का सपना दिखाया.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/BWPjIQg

Comments