अर्शदीप का 'चौका' और संजू के 'बल्ले' ने भारत के सिर सजाई सीरीज

India Beaten South Africa By 78 Runs: भारत ने गुरुवार को सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विकटों का चौका लगाया और संजू सैमसन के बल्ले से निकले शतक के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम बिखरती नजर आई. भारत ने आखिरी मुकाबले को 78 रनों से अपने नाम किया.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/xysX8hD

Comments