धर्मेंद्र को लगा डायरेक्टर कर रहा है एहसान, खाई कसम, छोड़ दी थी मनोज की फिल्म

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और हीमैन धर्मेंद्र 88 साल के हो चुके हैं. हालांकि उनका स्टारडम आज भी जबरदस्त है. धर्मेंद्र ने पिछले पांच दशक में करीब 300 फिल्मों में एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए हैं और कई फिल्मों को उन्होंने यूं ही मना कर दिया था. इस लिस्ट में 60 के दशक में रिलीज हुई मनोज कुमार की सुपरहिट का नाम साजन भी शामिल है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/5dIPFXi

Comments