तमिल स्क्रिप्ट में लगा बॉलीवुड का छोंक, 10 लाख से छापे करोड़ों, माधुरी ने...

Superhit remake of south movie: मुंबई. साउथ की फिल्मों का मसाला दर्शकों को आज से नहीं बल्कि काफी पहले से पसंद आ रहा है. बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जो साउथ मूवी से इंस्पायर रही हैं. ऐसी ही एक बॉलीवुड फिल्म 90 के दशक में आई थी, जो तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी. फिल्म ने बड़े पर्दे खूब कमाल किया था और इसके जरिए माधुरी दीक्षित भी लाइम लाइट में आ गई थीं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/P2gRpdG

Comments