'मुझे फिल्म से बाहर फेंक दिया गया', जब बुरी तरह टूटा नई नवेली हीरोइन का दिल

Salman Khan's actress depression story: मुंबई. फिल्मी दुनिया में 90 का दशक काफी खास माना जाता है. इस दौर में फिल्मों में कई तरह के प्रयोग देखने को मिले थे. इसके अलावा फिल्मी दुनिया में कई नए चेहरों ने भी एंट्री ​ली थी. 90 के दशक में एक ऐसी ही एक्ट्रेस आई थी, जिसकी खूबसूरत मुस्कान पर दर्शक फिदा हो गए थे. इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया लेकिन इस हीरोइन को पहली ही फिल्म से ​बाहर निकाल दिया गया था. ऐसे में इस एक्ट्रेस का बुरी तरह दिल टूट गया था और वह काफी परेशान हो गई थी.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/wL91diH

Comments