'मोए मोए' से 'जमाल कूडू' तक, भाषा की दीवार लांघ जब गानों ने चुराया दिल

Most Trending songs: मुंबई. सोशल मीडिया से आप ताल्लुक रखते हैं तो आप इंस्टाग्राम या यूट्यूब रील्स अक्सर अपने फ्री टाइम में देखते होंगे. रील्स पर अक्सर आपको ट्रेंडिंग गाने हर दूसरी रील में सुनाई पड़ते होंगे. फिल्मों के हिट गानों के अलावा बीते साल 2023 में कुछ क्षेत्रीय भाषा के गाने भी खूब वायरल हुए. भले ही लोगों को इनका मतलब समझ हीं आया, लेकिन इनकी मिठास ने सभी को अपना दीवाना बना लिया. सर्बियन गाना 'मोए मोए' हो या फिर 'एनिमल' फिल्म में यूज किया गया इरानियन सॉन्ग 'जमाल कूडू' हो. आइए, ऐसे ही कुछ फेमस गानों पर नजर डालते हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/cgNyZG6

Comments