एक्टर के साथ जब हुआ गैरों सा बर्ताव, अक्षय कुमार के स्टाफ से कम मिली फीस!

Welcome Actor Mushtaq Khan: मशहूर एक्टर मुस्ताक खान ने बॉलीवुड में फीस की असमानता का मुद्दा उठाया. फिल्म 'वेल्कम' का अनुभव बयां करते हुए एक्टर ने बॉलीवुड में मौजूदा ट्रेंड की बात की, जिसमें बजट का बड़ा हिस्सा स्टार्स की फीस में ही खर्च हो जाता है. जबकि उनके जैसे एक्टर्स को अपनी यात्रा से लेकर रहने, खाने-पीने का खर्च खुद उठाना पड़ता है. हालांकि, मुश्ताक खान ने 'स्त्री 2' और 'रेलवे मैन' जैसी फिल्मों से शुरू हुए अच्छे बदलाव की ओर भी इशारा किया, जिनमें कलाकारों को वाजिब फीस देने की कोशिश हुई.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/XbhPxrq

Comments