90 करोड़ के इस आलीशान बंगले ने बर्बाद किया 3 एक्टर्स का चमकता करियर

मुंबई के आलीशान कार्टर रोड पर स्थित दो बंगले 50 के दशक से बॉलीवुड राजपरिवार के स्वामित्व में थे जिनमें से एक 1950 के दशक की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस के बादशाह भारत भूषण ने यह घर खरीदा था. लेकिन उस घर में रहकर बुरी तरह से बर्बाद हो गए थे और कर्ज में डूब गए थे. इसके बाद उसे राजेंद्र कुमार ने खरीदा और फिर राजेश खन्ना ने इसे लिया. इन दोनों का चमकता करियर भी भरत भूषण की तरह तबाह हो गया था.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/aLSgd5q

Comments