कम से कम 2 साल और बल्लेबाजों का दम निकालेगा, शास्त्री ने किसके लिए दिया बयान

शास्त्री ने कहा, ‘‘इतनी बड़ी उपलब्धियां. कोई मजाक नहीं है इतनी सारी उपलब्धियां हासिल करना. आपको शुभकामनायें. मेरा मानना है कि आपमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. स्पिनर उम्र बढ़ने के साथ परिपक्वत होते हैं. आप पर फक्र है. बहुत बढ़िया, लुत्फ लेते रहिये और कम से कम दो और वर्षों तक बल्लेबाजों को परेशान करते रहिये. ’’

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/0kVIY1H

Comments