बेटे से 'वर्जिनिटी' पर सवाल कर फंसी मलाइका अरोड़ा, अरहान ने दिया 'शॉकिंग' जवाब

Malaika Arora On Son Arhaan Khan Vodcast: अरबाज खान और सोहेल खान के बाद, मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान के वॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां वे उनसे शादी, वर्जिनिटी सहित कुछ खास विषयों पर सवाल-जवाब करती दिखेंगी. सोशल मीडिया पर शो की एक क्लिप सुर्खियों में है, जिमसें मलाइका अरोड़ा बेटे से जब उनकी 'वर्जिनिटी' पर सवाल करती हैं, तो अरहान खान का जवाब कई लोगों को नाराज और हैरान कर देता है. वे मलाइका अरोड़ा के संस्कारों पर तंज कस रहे हैं.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/lvTCR5K

Comments