टेस्‍ट जिसकी दो पारियों में ही बने 8 शतक, एक टीम के सभी प्‍लेयर ने की बॉलिंग

वेस्‍टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2007 में सेंट जोंस में हुए टेस्‍ट में बैटरों की पौबारह रही थी और बॉलर पूरे समय संघर्ष करते हुए नजर आए थे. इस मैच में कुल आठ शतक बने थे. खास बात यह है कि यह आठों शतक पहली दो पारियों में ही बन गए थे. इसमें क्रिस गेल का तिहरा शतक शामिल था.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/wegcrD1

Comments