सनी की 'मां' धर्मेंद्र की रील वाइफ शादीशुदा होते हुए भी नौसिखिए को दे बैठी दिल

Kirron Kher turns 72: बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher Birthday) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि किरण खेर ने दो शादियां की हैं. शादीशुदा और एक बच्चे की मां होते हुए उन्हें अनुपम खेर से प्यार हो गया था. जबकि अनुपम भी उनकी शादीशुदा लाइफ से खूब रूबरू थे. चलिए जानते हैं ऐसी क्या वजह थी कि किरण खेर ने अपनी पहली शादी तोड़ कर शादीशुदा एक्टर की दूसरी पत्नी को तैयार हो गई थी. आइए आपको इससे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/T9mRyh7

Comments