फुर्ग्युसन की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, न्यूजीलैंड की आखिरी मैच में दमदार जीत

टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो चुकी केन विलियमसन की टीम ने आखिरी लीग मैच में न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्द की. लॉकी फुर्ग्युसन की घातक गेंदबाजी के आगे पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएनजी की टीम महज 78 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का हासिल किया.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/08PCqFb

Comments