53 साल पहले टूटा था मुमताज का सपना, इस एक्ट्रेस ने रातोंरात छीना स्टारडम

Happy Birthday Mumtaz: बॉलीवुड के बीते दौर में कई ऐसे रोचक किस्से हैं. पर्दे पर एक के बाद एक फिल्मों की तरह सितारों से जुड़े किस्सों में भी लोगों की उत्सुकता रहती है. अपने दौर की लाजवाब एक्ट्रेस मुमताज की जिंदगी से जुड़े उस किस्से के बारे में आपको बताते हैं, जब उन्हें टक्कर देने वाली कोई एक्ट्रेस नहीं थी. लेकिन साल 1971 में देवानंद की ऑनस्क्रीन बहन ने उनका स्टारडम छीन लिया और इंडस्ट्री पर राज करने लगीं.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/q47hUoZ

Comments