दर्जनों फिल्में करके भी नहीं बना पाई पहचान, 55 की उम्र में हुई गायब

90 की शुरुआत में बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने अपना डेब्यू किया. उन दिनों तब करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, जूही चावला, माधुरी दीक्षित जैसी टॉप एक्ट्रेस का बोलबोला था. तभी एक स्टार किड ने अपनी मां के नक्शे कदम पर 1992 में आई फिल्म 'महबूब मेरे महबूब' से फिल्म इंडस्ट्री में रखा.उसने लगभग एक दर्जन फिल्मों में काम किया. मगर आज वो स्टार किड फिल्मों से तो क्या लाइमलाइट से भी दूर है. इसके पीछे एक बड़ा कारण रहा है. आज उस स्टार किड का 55वां जन्मदिन है. चलिए जानते हैं...उस स्टार किड के बारे में बेहद विस्तार से....

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/edyFH0f

Comments