Video: वेस्टइंडीज बैटर ने मारा ऐसा छक्का, छत की टाइल्स टूट फैंस के सिर पर गिरी

मुकाबले के तीसरे दिन मेहमान टीम ने इंग्लैंड के पहली पारी के 416 रन के जवाब में 457 रन बनाकर 41 रन की अहम बढ़त हासिल की. तीसरे दिन का खेल खत्म होन तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 242 रन बनाकर 200 रन की बढ़त बना ली थी. मैच के दौरान वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ ने ऐसा छक्का मारा कि स्टैंड की छत के टाइल्स टूट कर फैंस के सिर पर जा गिरे.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/CSb5cxl

Comments