सिर्फ 12 दिन का इंटरनेशनल करियर,आखिरी ODI में हैट्रिक सहित 'पंजा' जड़ा लेकिन..

ऐसा कम ही देखने में आता है कि कोई बॉलर किसी इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक सहित 5 विकेट हासिल करे लेकिन इसके बाद देश की टीम से खेलने का मौका ही न मिले.ऑस्‍ट्रेलिया के एंथोनी स्‍टुअर्ट ऐसे ही बदनसीब क्रिकेटर रहे. पाकिस्‍तान के खिलाफ मेलबर्न वनडे में उन्‍होंने लगातार गेंदों पर एजाज, मो.वसीम और मोइन को आउट किया. पांच विकेट और दो कैच लेकर सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेयर बने लेकिन इसके बाद इंटरनेशनल मैच कभी नहीं खेल सके.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/tLZ4jra

Comments