धर्मेंद्र का 'ससुर', राजेश खन्ना-दिलीप कुमार संग किया काम, 500 फिल्में करके...

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, राजेश खन्ना संग काम कर चुके दिग्गज दिवंगत एक्टर नजीर हुसैन ने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिर भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसके वह हरदार थे. साल 1985 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले नजीर देवानंद की तो तकरीबन हर फिल्म का हिस्सा बनते थे. फिल्मों में वह अक्सर उन्हें पिता, ससुर और चाचा, मामा की भूमिका में नजर आते थे.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/zjYnxKT

Comments