टीम इंडिया का पर्थ,एडीलेड और ब्रिसबेन में रिजल्ट कार्ड जानिए

ब्रिसबेन. ब्रिसबेन में खेला गया सीरीज की तीसरा टेस्ट ड्रा रहा . भारतीय टीम 1-1 के स्कोर के साथ मेलबर्न रवाना हो गई. पर्थ टेस्ट भारत ने जीता तो पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिय के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया के पास गाबा के मैदान पर जीतने का मौका था पर भारतीय टेलेंडर्स ने फॉलोआन बचाकर मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही और इसका जवाब हर हाल में टीम मैनेजमेंट को मेलबर्न में खोजना होगा.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/3Aon67m

Comments