ASIA CUP: सूर्यकुमार की चालबाजी, लेकिन नहीं फंसे अंपायर, कैसे बच गया सलमान आगा

मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज़ सलमान आग़ा ने एक रन लेते समय रनिंग के बीच रास्ता बदला, जिसे देख सूर्याकुमार ने तुरंत ‘अब्स्ट्रक्शन द फील्ड’ की अपील ठोक दी.  लेकिन रिप्ले में साफ़ दिखा कि आग़ा का इरादा जानबूझकर रास्ता रोकने का नहीं था और अंपायर ने अपील को नकारते हुए उन्हें नॉट आउट करार दिया.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/8LKiYvU

Comments