वो फिल्म जिसमें'श्रीकृष्ण' बनने वाले थे शशि कपूर, रिलीज से पहले हुई डिब्बाबंद

रामानंद सागर के बेटे और जाने माने प्रोड्यूसर प्रेम सागर का लंबी बीमारी के बाद बीते दिन निधन हो गया था. उनके बेटे शिव सागर ने बताया कि उनके पिता कृष्ण और विष्णु के भक्त थे और उनका अंतिम समय राधा अष्टमी और गणपति विसर्जन के दिन आया. साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि पौराणिक शो 'रामायण' से पहले एक फिल्म बनने वाली थी, जिसमें शशि कपूर कृष्ण के रोल में नजर आने वाले थे.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/C1Q8kGD

Comments